रायपुर. राजधानी रायपुर की अनिता चौहान ने मकाऊ (चीन) में आयोजित एशियाई म्युथाई चैंपियनशिप में भाग लेकर कांस्य पदक एवं वैशाली शिव और नांदगांव के मयंक नंदी ने रजत पदक जीता है. जिनका रायपुर के रेलवे स्टेशन में इंदिरा गांधी वार्ड-20 के पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं युवा नेता इंजी. अमित कुमार यदु के नेतृत्व एवं उनके साथियों द्वारा स्वागत किया गया.
अमित कुमार यदु ने बताया कि अनिता चौहान उनकी छोटी बहन की तरह है जो कि इंदिरा गांधी वार्ड-20 के लोधिपरा की रहवासी है उनके तथा वार्डवासियों के मन को अनिता ने गौरवान्वित किया और बताया कि उनसे जो भी सहयोग लगेगा वो तत्पर उनके साथ खड़े रहेंगे.
स्वागत के दौरान गणेश यादव, मुकेश सिन्हा, आशु अरोरा, अजय सिन्हा, नवीन जंघेल, लकी चौहान, प्रदीप, मंथन, जितेंद्र, गोलू आदि उपस्थित रहे.