शिवम मिश्रा, रायपुर. पंजाब में आम आदमी की बड़ी बढ़त के बाद छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पंजाब के रुझान ने लोगों को चौंका दिया है. कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत भी हासिल कर ली है, जिसके बाद राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक में आप कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जिंदाबाद के नारे लगाए.

आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि, जनता ने पार्टी चिन्ह छोड़ विकास को चुना है. जिसका परिणाम हम दिल्ली के बाद अब पंजाब में देख रहें है. हमारी पार्टी पर जनता ने विश्वास जताया है. जिस पर हम पूरी तरह खरा उतरेंगे, और न सिर्फ दिल्ली और पंजाब अब पूरा देश धर्म और जाति की राजनीति को पहचान गया है. दिल्ली और पंजाब जारी है, अब छत्तीसगढ़ की बारी है. हम यहां की भी जनता को सरकार का चेहरा दिखा कर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- छात्र की चाकू मारकर हत्या, परिवार वालों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

पंजाब में आप की स्थिति

पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों पर कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. इसमें पंजाब की सियासत में पिछले कई वर्षों से प्रासंगिक बने रहे नेताओं की किस्मत का भी राज खुलने वाला है. पंजाब में कई बडे़ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- चाकूबाजी, लूट और 4 गुनहगार गिरफ्तार: चाकू की नोक पर लूटपाट और पकड़े गए शातिर, बुजुर्ग और राहगीर के पेट में घुसा दिए थे चाकू

पंजाब में नतीजे चौकाने वाले देखे जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. आम आदमी पार्टी पंजाब में 117 सीटों में से 91 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. कांग्रेस मात्र 18 सीटोंं पर बढ़त बनाकर चल रही है. इतना ही नहीं कई दिग्गजों को हार का सामना भी करना पड़ा है. कांग्रेस को छोड़कर गए कैप्टन अमरिंदर सिंह को हार झेलनी पड़ी है.