कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर अकबर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव के रहने वाले अरुण कुमार (32 साल) अपनी बहन आरती (18 वर्ष) के साथ अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. इसके अलावा अरुण के साथ उसकी मौसेरी बहन बबीता भी थी. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरटेक करने के चक्कर में तीनों ट्रक के नीचे आ गए. ट्रक के नीचे आने के कारण तीनों की मौके पर की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जिसके कारण शाहगंज-जौनपुर मार्ग काफी देर तक जाम रहा. जैसे ही घटना की जानकारी इंस्पेक्टर लाइन बाजार सतीश कुमार सिंह को हुई वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : ‘तमाम गवाहों और सबूतों को मद्देनजर रखते हुए…,’ चंदन हत्याकांड में NIA कोर्ट ने 28 आरोपियों को ठहराया दोषी, इस दिन सुनाई जाएगी सजा

पुलिस ने ट्रक और ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया है. पुलिस तीनों लाशों को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना भी दे दी गई है. फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है.