वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. न्यायधानी के मिनी बस्ती इलाके में जमीन विवाद को लेकर डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है. भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. घर में जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने घटना अंजाम दिया. इस मामले में सिविल लाइन ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार शहर से लगे सैदा और सकरी इलाके में 7 एकड़ जमीन को लेकर दोनों भाई में लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर आज फिर मृतक दीपक गढ़ेवाल का उसके भाई ओमप्रकाश गढ़ेवाल के साथ विवाद हुआ. दोनों भाई के परिवार के लोग भी एक दूसरे से मारपीट करने लगे. इस बीच आरोपी ओमप्रकाश ने कुल्हाड़ी निकाली और दीपक व उसकी पत्नी पुष्पा पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.
घायल बेटिया का सिम्स में चल रहा इलाज
हमले से दीपक की बेटी हर्षिता गढ़ेवाल और रौशनी गढ़ेवाल घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश, उसकी पत्नी संगीता गढ़ेवाल और उनके दो नाबालिग बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व अन्य सामग्री जब्त कर कार्रवाई कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक