ओडिशा. राउरकेला के अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय की सहायक कलेक्टर सुष्मिता मिंज (35) की संदिग्ध मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में डूबने से मौत होने का जिक्र है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या है. लेकिन सुष्मिता के भाई संदीप को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताए गए तथ्यों पर यकीन नहीं है. उन्होंने पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए और सीबीआई जांच की मांग की है.

असिस्टेंट कलेक्टर सुष्मिता की मौत के चार दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है लोेकिन इसके बाद भी मौत की असली वजह को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सुष्मिता जिस होटल में ठहरी थी उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सुष्मिता अपनी मौत वाले दिन सुबह करीब 8:55 बजे होटल से निकलीं थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

मामले में अब नया ट्विस्ट

इस मामले में अब और एक एंगल भी सामने आया है जिसमें पुलिस का कहना है कि सुष्मिता की मौत से पहले उन्होंने अपने भाई और मां के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया था जिस पर अब पुलिस जांच कर रही है. सुत्रों के अनुसार सुष्मिता ने अपने भाई और मां के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. जिस दिन सुष्मिता को उदितनगर थाने में शिकायत दर्ज करने आई थी इस दिन उनके भाई संदीप और मां के साथ एक दुसरा आदमी भी उन्हें पुलिस स्टेशन से वापस घर लेने के लिए गया था. खासकर उस व्यक्ति को देखने के बाद सुष्मिता बहुत ज्यादा डर गई थी.

सुष्मिता के भाई और मां से होगी पूछताछ

एक विश्वस्त सूत्र ने जानकारी दी है कि सुष्मिता ने शिकायत में बताया था कि उन्हें उस शख्स से डर लगता था. वह आदमी कौन है? सुष्मिता के परिवार से उनका क्या रिश्ता है? इन सभी सवालों को सुलझाने के लिए पुलिस जांच कर रही है. पुलिस इन घटनाओं को लेकर सुष्मिता के भाई और मां से भी पूछताछ कर सकती है. जब संदीप से सुष्मिता की शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत पत्र नहीं दिखाया. उल्टा उन्होंने सवाल किया कि अगर हमारे खिलाफ आरोप थे तो हमें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.

केस दर्ज करने को तैयार नहीं पुलिस- संदीप

रवीवार को सुष्मिता के भाई और मां प्लांटसाइट थाने पहुंचे. संदीप ने 20 तारीख को की गई लिखित शिकायत के बारे में थाना प्रभारी से चर्चा की. अधिकारी के कमरे से बाहर आने के बाद संदीप ने मीडिया को बताया कि वह शिकायत की कॉपी लेने के लिए पुलिस के पास गए थे. लेकिन पुलिस मेरी शिकायत पर केस दर्ज करने को तैयार नहीं है. संदीप ने जाहिर किया है कि वह ऑटोप्सी रिपोर्ट में लिखी बातों को नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह न्याय के लिए सीबीआई जांच के लिए आवेदन करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें