Acid Attack Case. राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र में छात्रा पर एसिड अटैक के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार मौके पर मौजूद छात्रा के मौसेरे भाई ने ही अपने दोस्त अभिषेक वर्मा उर्फ अमन के साथ मिलकर एसिड अटैक की साजिश रची थी. आरोपी अभिषेक को एसिड की बोतल छात्रा के भाई ने मुहैया ही कराई थी. मौसेरे भाई ने ही आरोपी के मोबाइल पर छात्रा की लोकेशन भेजी थी. एसिड अटैक में छात्रा का मौसेरा भाई भी बुरी तरह से झुलसा था.
बता दें कि आरोपी मौसेरा भाई केजीएमयू में एमबीबीएस का छात्र है. अब पुलिस यह भी पता लगाएगी कि एसिड की बोतल मौसेरे भाई ने कहां से मंगाई. घटना के दिन मौसेरा भाई खुद चौक में छात्रा के पास पहले पहुंचा था. बाद में मोबाइल पर लोकेशन और मैसेज भेज कर अभिषेक को बुलाया था. पुलिस छात्रा के मौसेरे भाई से वारदात को अंजाम देने की वजह पता लगाएगी.
इसे भी पढ़ें – राजधानी में NEET छात्रा पर एसिड अटैक, बहन को बचाने के चक्कर में भाई भी झुलसा
भाई ने ही दी थी एसिड की बोतल
बता दें कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अभिषेक वर्मा को गुलालघाट से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में अभिषेक वर्मा ने बताया है कि उसे छात्रा के मौसेरे भाई ने ही एसिड की बोतल दी थी और कहा था कि चेहरा बचाकर फेंकना.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक