कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां देवर ने अपनी ही भाभी को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार किया हुआ।

CM डॉ. मोहन रीवा के लिए रवाना: आसपास के क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वे, चाकघाट में श्रद्धालुओं की व्यवस्था का लेंगे जायजा

मामला सिहोरा थाना अंतर्गत इलाके का है। जहां पारिवारिक विवाद के चलते देवर और भाभी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर देवर ने भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, देवर और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर देवर ने साइकिल की गियर वाली चेन उठाई और भाभी के गले पर जोरदार वार कर दिया।

तीन दिन संगठनात्मक दौरे पर रहेंगे जीतू पटवारी: अनूपपुर, डिंडोरी में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, पार्टी को मजबूत करने की कवायद 

जिससे भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। अत्यधिक खून बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी देवर को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H