प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम जिले के बनगौरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामाने आई है. आरोपी ने अपने दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं अपनी पत्नी और जीजा और बड़े भाई पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, कबीरधाम जिले के बनगौरा गांव में एक आदिवासी परिवार में शादी हो रही थी. शादी समारोह के दौरान घर में मंडप के नीचे नाच गाना चल रहा था. आरोपी तिन्हा बैगा की पत्नी भी परिवार के सदस्यों के साथ नाच रही थी, जिसे देख आरोपी आगबगूला हो गया. वह शराब के नशे में था. पत्नी को गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया, फिर घर में रखे धारदार टंगिया से अपने भाई जगत बैगा पर वार कर दिया.
इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे अपने दूसरे भाई टिकटु बैगा पर भी टंगिया से वार कर दिया, जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. सनकी पति का गुस्सा उतने पर भी शांत नहीं हुआ. उसने बीच बचाव करने वाले अपने जीजा और अपने बड़े भाई पर भी टंगिया से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
तीन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं घटना के बाद तरेगांव पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अचानक हुए इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. घर में शादी का माहौल इस घटना से मातम में बदल गया.
- Punjab Kisan Protest : आज SKM की फिर होगी बैठक, डल्लेवाल की सेहत नाजुक
- अलाव बना काल: दम घुटने से चली गई दंपति की जान, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां
- ‘Drugs Network’ का भंडाफोड़: 2 लाख का गांजा जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों को करते थे सप्लाई
- भालू के हमले से दो की मौत, दो घायल, बाल-बाल बचे ‘लल्लूराम’ के संवाददाता
- फेरे से पहले उठी दूल्हे की अर्थीः मंडप में अचानक दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, जानिए आखिर कैसे चली गई जान
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक