अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसी लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। युवती एक ही दिन में कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करके दूल्हे से लाखों की ठगी करके फरार हो जाती है। लेकिन इस ठगी में वह अकेली शामिल नहीं है। बल्कि उसके साथ एक पूरी गैंग सक्रिय है। ठगी का खुलासा होने के बाद पुलिस ने गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती सहित चार लोग अब भी फरार हैं।
शादी से पहले डेढ़ लाख की मांग
देवास के हाटपिपल्या निवासी राजेश मंसूरिया अपने साले धर्मेंद्र बागवन की शादी के लिए लड़की देखने बैतूल आया था। जिसे सुरेंद्र यादव लड़की के घर लेकर गया। यहां सीमा यादव नाम की लड़की से शादी तय करवाई गई। लेकिन इस बीच बिचौलिए ने शादी से पहले लड़की को डेढ़ लाख रुपये देने का प्रस्ताव रखा, जिसे उसने लिया।
लड़के के जीजा राजेश ने होने वाली दुल्हन सीमा यादव के खाते में 40 हजार 500 रुपये डिजिटल ट्रांसफर किए और एक लाख रुपये नगद दे दिए। इसके बाद दोनों पक्ष कोर्ट पहुंचे। जहां वकील ने सीमा यादव और धर्मेंद्र बागवन को लिव इन पार्टनर का एग्रीमेंट बनवाकर दे दिया। होने वाली बहू को जीजा ने एक सोने का मंगलसूत्र और चांदी की पायल भी उपहार में दे दी।
इधर खाने का ऑर्डर दिया, उधर स्कूटी में फरार
कोर्ट से निकलकर सीमा अपने होम वाले दूल्हे धर्मेंद्र और उसके जीजा के साथ देवास के लिए रवाना हो गई। लेकिन असली ट्विस्ट अभी बाकी था। बैतूल इंदौर हाईवे पर चिरापाटला गांव में उसने खाना खाने की इच्छा जताई और सभी एक ढाबे पर रुक गए। खाने का आर्डर दिया गया। लेकिन इस बीच वह फ्रेश होने का बोलकर ढाबे से बाहर निकली।
ढाबे के बाहर स्कूटी में इंतजार कर रहा था युवक
ढाबे के बाहर एक अज्ञात युवक स्कूटी लेकर तैयार खड़ा था। सीमा बाहर निकलते ही दौड़कर स्कूटी में बैठी और दोनों फरार हो गए। इधर काफी देर खोजबीन के बाद युवती नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें देखा कि वह स्कूटी चालक के साथ भाग रही है।
थाने में कराई शिकायत
पीड़ित पक्ष ने बैतूल में गंज थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जांच शुरू हुई तो मामला केवल लुटेरी दुल्हन का नहीं था। बल्कि उसके साथ एक पूरी गैंग का होना पाया गया। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया कि इस लुटेरी गैंग में बिचौलिए सुरेंद्र यादव सहित, सावित्री अहाके, राजा, रमेश सूर्यवंशी, राजेश यादव, जिया यादव और दुल्हन बनाई गई सीमा यादव शामिल है। लेकिन मसला ये भी है कि आखिर शिकायतकर्ता दूल्हा डेढ़ लाख देकर शादी करने आया था या दुल्हन को खरीदने आया था। वहीं शादी तय होने के बाद दोनो पक्षों ने शादी करवाने की बजाय सहमति से लिव इन पार्टनर का एग्रीमेंट क्यों बनवाया। मामले की इस एंगल से भी जांच होना ज़रूरी दिखाई पड़ता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक