सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari Crime: मोतिहारी में जीजा ने अपने ही चचेरे साले की हत्या कर दी है. दरअसल मृतक का युवक की पत्नी से अवैध संबंध था, जो रिश्ते में युवती का चचेरा भाई था. आरोपी जीजा ने पहले मृतक चचेरे साले को शराब पिलाई फिर उसके बाद गला काटकर उसकी हत्या कर दी. पूरा मामला चकिया रेलवे स्टेशन परिसर का है.

गड़ासी से काटकर युवक की हत्या

बता दें कि पिछले दिनों 13 जनवरी को चकिया रेलवे स्टेशन के बगल में एक झोपड़ी में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान अशरफ अंसारी के रूप में हुई थी. वही पुलिस ने जब जांच का दायरा बढ़ाया और वैज्ञानिक अनुसंधान किया तो पता चला कि अशरफ अंसारी का अपने चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध था और इसकी जानकारी जब अंसारी के जीजा मो. वाहिद को हुई तो जीजा ने मिट की दुकान में बुलाकर पहले अपने चचेरे साले को शराब पिलाया और जब वह नशा में आ गया तो गड़ासी से काटकर उसकी हत्या कर दी.

आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी

रेल डीएसपी उमेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक अशरफ अंसारी के अवैध संबंध होने के कारण उसकी हत्या हुई है. पुलिस को यह जानकारी मिली थी की हत्यारा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मौजूद है और वह मुंबई भगाने के फिराक में है. पुलिस ने दबिश बढ़ाई और हत्यारे मो. वाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या, पहले घोटा गला, फिर मारपीट करने के बाद काटा प्राइवेट पार्ट, छानबीन में जुटी पुलिस