Bihar News: पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां सोमवार को मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती में एक सनकी देवर ने अपनी ही गर्भवती भाभी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद घटस्थल पर ही खड़ा रहा और पुलिस के सामने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली.

परिजनों में पसरा मातम

घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां रीमा कुमारी को डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सनकी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

बेरहमी से की हत्या

मृतका की पहचान केशव कुमार की 25 वर्षीय पत्नी रीमा देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पति केशव कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व ही दोनों की बड़ी ही धूमधाम से शादी हुई थी. पत्नी 7 माह की गर्भवती है. शादी के बाद से सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. सोमवार को रोज की तरह सुबह गैस प्लांट ऑफिस काम करने के लिए गए थे. पत्नी घर में मां के साथ थी. मेरा छोटा भाई कॉलेज गया था. मेरे दूसरे भाई सूरज कुमार ने आपसी दुश्मनी के कारण पत्नी की चाकू से घोंपकर कर बेरहमी से हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सिवान में हाईटेंशन तार के संपर्क में आया DJ वाहन, एक की मौत, 2 लोग झुलसे