परवेज खान, शिवपुरी।  मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम बदरवास रोड पर मंगलवार शाम कार सवार लोगों ने बाइक सवार चचेरे भाई, उसकी पत्नी व दोस्त में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद भाई के माथे पर कट्टा रखकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा और उन्होने अपनी भाभी को कार में फंसाकर कुछ दूर तक जमीन पर घसीटकर मारने की कोशिश की। जाते-जाते दोस्त को भी मरणासन्न कर गए। घटना के पीछे दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद होना बताया गया है। बाद में मामले की सूचना पर घायलों को इलाज के लिए पहले पिछोर अस्पताल फिर झांसी ले जाया गया है। पुलिस ने दो नामदर्ज व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Cheetah Project Corridor: मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच संयुक्त प्रबंधन समिति गठित, इन बिंदुओं पर करेगी काम

जानकारी के मुताबिक भौती के ग्राम ऊमरीकलां निवासी अंकेश लोधी जब अपनी पत्नी सपना व दोस्त आशीष के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से पिछोर किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए जा रहा था। तभी ग्राम बदरवास के पास अंकेश के ताऊ के बेटे सुनील लोधी, शिवम लोधी व दो अन्य लोगों ने बाइक सवारों में पीछे से टक्कर मारकर इनको गिरा दिया। इसके बाद अंकेश मौके से भागा तो उसे आरोपियों ने दौड़कर पकड़ लिया और कट्टा निकालकर उसके माथे पर बीच में गोली मार दी। फिर पत्नी सपना को भी कार में फंसाकर उसे जमीन पर घसीटा और आशीष के साथ भी जमकर मारपीट की। बाद में जब आसपास कुछ लोग आ गए तो आरोपी अपनी कार मौके पर छोडक़र फरार हो गए।

साइकोलॉजी स्टूडेंट का तालाब में मिला शव, पिता को सुसाइड नोट भेजकर कहा था- ‘मेरी भगवान से डायरेक्ट बात होती है’

घटना में तीनो घायलों को पिछोर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने अंकेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सपना व आशीष का प्राथमिक इलाज कर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन परिजन उनको शिवपुरी जिला अस्पताल न लाते हुए झांसी अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि अंकेश व सुनील के बीच जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था और सुनील पहले से आदतन अपराधी है। वह एक माह पहले ही झांसी जेल से छुटकर आया है।

वह किसी लूट के मामले में झांसी जेल में बंद था और गांव व परिवार के लोगों से बोलता था कि वह जब तक अंकेश को नहीं मार देगा, तब तक गांव ऊमरीकलां नहीं आएगा। मामले की सूचना पर टीआई जितेन्द्र मावई सहित एएसपी संजीव मुले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुनील व शिवम के साथ अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लग गए है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m