
Rohtas Crime: बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी है. दरअसल बुधवार की रात हुए पारिवारिक विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई के दौरान बड़े भाई ने छोटे पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से छोटे भाई की मौत हो गई. घटना के बाद बड़ा भाई मौके से फरार हो गया. पूरा मामला बघेला थाना क्षेत्र के बघैला गांव की है.
आपसी विवाद में बहस के बाद हत्या
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. बड़े भाई शैलेश कुमार ने गुस्से में आकर छोटे भाई बलिस्टर पासवान को चाकू मार दिया. हंगामे और शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. खून से लथपथ हालत में बलिस्टर को देख लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बघैला थाना प्रभारी अंकुश मंडल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि, अब तक झगड़े के असली कारण का पता नहीं चल सका है. आरोपी शैलेश कुमार वारदात के बाद से फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मृतक बलिस्टर के हैं चार बच्चे
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश में लगी है.
दूसरी ओर इस घटना के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं. गांव वालों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच कभी इतना बड़ा विवाद नहीं हुआ था. माना जा रहा है कि संपत्ति आदि को लेकर विवाद हो सकता है. मृतक बलिस्टर के चार बच्चे हैं. मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ये भी पढ़ें- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें