मनोज मिस्रेकर,राजनांदगांव। भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है, लेकिन इसी रिश्ते को शहर में कलंकित किया गया है. मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनार पारा का है. जहां एक भाई ने अपनी सगी बहन को कई दिनों से घर में कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा हुआ था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को रेस्क्यू कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बंधक बनाई गई महिला का नाम ममता सोनी है.

राजनांदगांव शहर के सोनार पारा में निवासरत एक महिला को घर में बंद कर रखे जाने की सूचना पड़ोसियों से पुलिस को मिली थी. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि महिला पानी के लिए चीख-पुकार लगा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस महिला के घर पहुंची जहां पुलिस को एक कमरे में महिला बीमार अवस्था में मिली. जो खाने-पीने के अभाव में बेहद कमजोर नज़र आ रही थी. पुलिस ने तत्काल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

वहीं परिजनों ने पुलिस को पीड़ित महिला को मानसिक रूप से बीमार होना बताया है. पिछले कुछ दिनों से महिला अपने घर के एक कमरे में बंद थी. महिला की ऐसी स्थिति होने के बाद भी उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल क्यों नहीं करवाया यह पुलिस की जांच का विषय है.  लेकिन घर के भीतर इस तरह के अमानवीय व्यवहार के चलते महिला की स्थिति गंभीर होती चली गई.

थाना बसंतपुर टीआई राजेश साहू ने बताया कि सोनार पारा निवासी ममता सोनी नाम की महिला को उसके भाई और भाभी के द्वारा घर में बंधक बनाकर रखे जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद घऱ के बंद कमरे से महिला का बाहर निकाला गया. महिला की हलात खऱाब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. इस मामले पर आगे की जांच जांच जारी है.

बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और किसी भी तरह की प्रताड़ना सहित अन्य मामले सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है.