Lakhisarai News: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने आए दो भाइयों और कर्मियों के बीच विवाद हो गया। देखते-ही-देखते मामला मारपीट में बदल गया, जिसमें बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने आए थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार, मानो गांव निवासी शिवम कुमार और हिमांशु कुमार चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी चुनावी कार्य में तैनात एक शिक्षक से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। बीच-बचाव करने आए बीडीओ और एक अन्य व्यक्ति चोटिल हो गए। घायल हिमांशु कुमार का इलाज सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।
ट्रेनिंग के लिए जाना था चेन्नई
एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि बीडीओ ने उन्हें घटना की जानकारी दी है। अगर बीडीओ की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी जाती है, तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, आरोपी पक्ष के शिवम कुमार का कहना है कि उनकी रेलवे में नौकरी लगी है और सोमवार को उन्हें ट्रेनिंग के लिए चेन्नई जाना है। इसी सिलसिले में वे चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने आए थे, लेकिन कार्यालय कर्मियों ने ही उनके साथ मारपीट की।
शिकायत मिलने पर होगी आगे की कार्रवाई
घटना के बाद बीडीओ समेत प्रखंड के अन्य पदाधिकारी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि दोनों भाइयों को पुलिस संरक्षण में रखा गया है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- गायब महिला की तलाश में पहुंचे थे अपराधी, सासाराम में हुए गोलीकांड का सच आया सामने, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें