रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण रोजी-मजदूरी करने वाले लोगों के अलावा प्रवासी मजदूर और गरीब परिवार परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर की सार्थक पहल पर फेडरेशन ऑफ एजुकेशन सोसायटी ने पांच सौ पैकेट राशन दिया.
खाद्यान्न के हर पैकेट में पांच किलो चावल, दो किलो आटा, आधा किलो बेसन, आधा किलो दाल और एक पैकेट नमक रखा गया है. पैकेट से भरी गाड़ी को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि इस विपत्ति के समय हर सक्षम व्यक्ति दस परिवारों की मदद करना चाहिए. उन्होंने फेडरेशन ऑफ एजुकेशन सोसायटी की तारीफ करते हुए कहा कि संकट के समय में यह मानवता की भावना से की गई सेवा है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सबको आगे आ कर गरीबों की मदद करना चाहिए.
फेडरेशन ऑफ एजुकेशन सोसायटी के अजय तिवारी और डॉ एसएन त्रिभुवन का कहना था कि इस महामारी में दिहाड़ी मजदूरों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में हमें आगे बढ़कर प्रभावितों की मदद करना चाहिए.
वहीं स्काउट एवं गाइड फैलोशिप के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने गरीबों की मदद को अपना फर्ज और जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि हमने यहीं से लिया है और वहीं आज हम दूसरों को दे रहें हैं. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो आगे और भी सहयोग देंगे.
डीईओ चंद्राकर ने बताया कि जिलाधीश भारतीदासन के निर्देश पर आज से हम खाध्यन्न वितरण प्रारम्भ करने जा रहे हैं. यह वितरण आगे भी होते रहेगा. इसमे जो भी स्कूली संस्थाएं स्वेक्छा से जुड़ना चाहें जुड़कर जनहित में भागीदारी कर सकते हैं.
इस अवसर पर आरएस चौहान, संचालक केएस पटले, बीईओ एसपी गोस्वामी, शिरीष तिवारी, यूआरसीसी प्रदीप शर्मा, जीएल धीवर, मृत्युंजय शुक्ल व शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे.