रायपुर। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम नेहा मानिकपुरी और मोहम्मद दिलशाद है.
डीडी नगर पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर की एक सूचना के आधार पर की. पुलिस को सूचना मिली कि चंगोरा भाठा में एक महिला और पुरूष द्वारा ब्राउन शुगर बेचने की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से 1650 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पकड़े गए ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपए है. पुलिस के अनुसार प्रत्येक पुड़िया 100 से 500 रुपए में बेची जाती है. ये आरोपी लोगों के डिमांड के हिसाब से उन्हें अपने दुपहिया वाहन से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर बेचना स्वीकार किया है.