BRS leader accident in Telangana. तेलंगाना के नरसिंगी में शनिवार को नरसिंगी से चेगुंटा की यात्रा के दौरान एक सड़क दुर्घटना में बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) नेता थौर्या नायक और उनके बेटे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक ये हादसा नरसिंगी मंडल के वल्लुरु गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.
पुलिस के मुताबिक थौर्या नायक (45) अपने बेटे अंकित (19) के साथ नरसिंगी गांव से चेगुंटा जा रहे थे. इस बीच उनकी कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड में चली गई. जहां सामने से आ रही एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
जानकारी के मुताबिक बीआरएस नेता और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को रामायणपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे की जांच शुरु कर दी गई है.
बीआरएस नेता थौर्या नायक नरसिंगी मंडल अध्यक्ष हर चुके थे. वे नरसिंगी मंडल की प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष और मंडल के नरसमपल्ली गांव के पूर्व एमपीटीसी भी थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक