शुभम जायसवाल, राजगढ़। जिले में एक युवक के साथ अमानवीय बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने एक युवक को बांधकर उसकी दाढ़ी के बाल खींचे और कैंची से सिर के बाल काट दिए। इस दौरान उसके सिर से खून बहता रहा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पीड़ित महिला संजू बाई ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक उनका 22 वर्षीय बेटा दुर्गेश तंवर है। शुक्रवार को वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन चार दिन तक वापस नहीं लौटा। शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद ही परिवार को घटना की जानकारी मिली।
पीड़िता मूल रूप से खिलचीपुर थाना क्षेत्र के सूका सेदरा की निवासी है और पिछले 20 वर्षों से ब्यावरा में रह रही है। उनके पति फूल सिंह और तीनों बेटे मजदूरी करते हैं। महिला का कहना है कि अब तक उन्हें यह नहीं बताया गया कि दुर्गेश के साथ इतनी बर्बरता क्यों की गई।

पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि वह शिकायत लेकर पहले एसपी कार्यालय पहुंची, फिर राजगढ़ और ब्यावरा थाने गई, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
जीतू पटवारी ने कहा – एमपी में गुंडों का राज
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी निंदा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि राजगढ़ में एक युवक को बांधकर उसके साथ बर्बरता की गई, दाढ़ी खींची गई और कैंची से बाल काटे गए। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की मां दर-दर थानों में भटकती रही, लेकिन न्याय नहीं मिला। पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को कानून का डर नहीं है और अब मध्य प्रदेश में गुंडा राज चल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


