जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के भैसदा गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। स्थानीय निवासी धीरेन्द्र सूर्यवंशी ने पड़ोसी महिला पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जबकि उसका पति गिरधर कुमार हमलावर को रोकते हुए किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

दंपति ने पहले से आशंका के चलते अपने घर में कैमरा ऑन कर दिया था। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। वीडियो में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि गिरधर कुमार और उनकी पत्नी अपनी जमीन किसी और को बेच रहे थे, जिससे नाराज होकर धीरेन्द्र सूर्यवंशी ने यह हमला किया। पहले महिला पर हमला किया गया, फिर गिरधर कुमार को भी जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान गिरधर ने हथियार को पकड़कर किसी तरह अपने आप को बचा लिया।
देखें VIDEO
घटना के बाद आरोपी फरार है। नवागढ़ पुलिस ने घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H