हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय आफताब अली की बेरहमी से हत्या ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। देव श्री अपार्टमेंट में हुई इस वारदात ने भरोसे, इंसानियत और पड़ोस की सुरक्षा, तीनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गुमशुदगी की रिपोर्ट और कातिल बना हमदर्द

देर रात परिवार ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस सर्च में जुटी ही थी कि एक चौंकाने वाला सच सामने आया। आरोपी रेहान खुद परिवार के साथ आफताब को ढूंढने का “नाटक” करता रहा। इसी दिखावे की वजह से परिजनों को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ।

खून के निशान से खुलती गई साजिश

डॉग स्क्वॉड को छत पर खून से सनी जैकेट मिली। बिल्डिंग के पीछे आफताब का स्कूल बैग बरामद हुआ। सुराग सीधे तीसरी मंजिल तक पहुंचे।

फ्लैट नंबर 42: जहां छुपा था कत्ल का राज

फ्लैट नंबर 42 में तलाशी के दौरान पुलिस ने पलंग पेटी खोली, अंदर 13 साल के मासूम का शव था। यह दृश्य किसी क्राइम थ्रिलर जैसा नहीं, बल्कि इंदौर की हकीकत था।

आरोपी का आपराधिक बैकग्राउंड भी सामने

21 वर्षीय रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक उसका एक भाई पहले से ही हत्या के मामले में जेल में बंद है। यानी खून की साजिश का साया पहले से परिवार पर मंडरा रहा था। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।

एमआईजी का थाना प्रभारी की सूझबूझ से हुआ खुलासा

घटना की जानकारी लगते ही एमआईजी थाने के थाना प्रभारी सीबी सिंह मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें रेहान पर शक हुआ कि रिहान उनके आगे पीछे घूम रहा है और पुलिस क्या कर रही है। इस पर उसकी नजर टिकी हुई है। तुरंत थाना प्रभारी ने अपनी टीम को रेहान के पीछे लगा दिया और कड़ाई से जब रेहान से पूछताछ की तो उसने सब कुछ कबूल कर लिया। बड़ी बात यह है कि रेहान की बुजुर्ग दादी को भी हत्या की जानकारी थी। 

पिता हैं कव्वाल, परिवार सदमे में

आफताब अली के पिता कव्वाल हैं। मासूम की मौत से घर में मातम पसरा है। 

पुलिस को गुमराह करने जैकेट पर लगाया खून

रेहान और उसके साथी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए छत पर एक जैकेट फेंकी और पास में ही खून का हाथ छत पर लगा दिया और पीछे की दीवार से एक बैग आफताब का फेंक दिया जिससे पुलिस को लगे कि पीछे से डेड बॉडी फेक कर कहीं ठिकाने लगा दी गई होगी।  लेकिन डॉग स्कॉट की टीम ने मामले का खुलासा कर दिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m