Bihar News: भोजपुर जिले में रविवार को स्कूल से घर लौट रही एक बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है. घटना गीधा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपित अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार वह करीब 50 वर्ष का है और प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. साथ ही वो बच्ची के ही गांव का है.

अस्पताल में चल रहा इलाज

पीड़ित बच्ची की उम्र 10 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच और इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा भेजा गया है, जबकि आरोपित का इलाज कोईलवर पीएचसी में चल रहा है.

लोग कर रहे हंगामा

इधर बच्ची के साथ हैवानियत से आक्रोशित लोगों की भीड़ थाने में एकत्रित हो गई और आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हो-हंगामा भी किया गया. इस दौरान सदर एसडीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने थाना पहुंच कर मामले की जांच की. आक्रोशित लोगों को समाझा-बुझाकर शांत कराया गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की तबीयत खराब, सभी कार्यक्रम स्थगित