अखिलेश जायसवाल/अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. पुलिस ने एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया था. मृतक के शरीर से सर और प्राइवेट पार्ट गायब मिला. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी. अब इस मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का आरोपी के पत्नी के साथ अवैध संबंध था. आरोपी अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता था और पत्नी से किसी और के संबंध का पता लगना उसको नागवार गुजरा. मृतक युवक कोई और नहीं बल्कि आरोपी का जिगरी दोस्त ही था. जिसके बाद आरोपी युवक अपनी पत्नी के कहने पर पुलिस के सामने सरेंडर करने ही आ रहा था कि पुलिस ने रायपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इस मामले में आगे खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम शरफुद्दीन उर्फ सोनू है, वहीं मृतक का नाम थानेश्वर साहू है. दोनों युवक भाटापारा के मोपका के रहने वाले हैं. दोनों बचपन के जिगरी दोस्त भी हैं. अब हम आपकों उस दिन घटी उस घटना के बारे में बताते है. दरअसल उस कुछ हुआ यूं कि आरोपी को इस बात का पता चल गया था कि उसके दोस्त का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. इस बात का पता लगते ही आरोपी दोस्त से खफा हो गया. वो इसलिए की वह अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता था. अपनी पत्नी के कहने पर वह कुछ भी करने को तैयार रहता था. उसकी हर ख्वाहिशों को पूरा करता था. लेकिन उसे ये नहीं पता था कि उसकी पत्नी इसी बात का फायदा उठाकर उसके दोस्त से अवैध संबंध बना लेगी.
फिर आगे हुआ कुछ यूं कि 4 सितंबर की दरमियानी रात आरोपी अपने दोस्त को फोन कर रायपुर के डब्ल्यु आर एस कॉलोनी से भाटापारा बुलाया. उसके बाद दोनों की मुलाकात भाटापारा स्टेशन में होती है. दोनों शराब पीने की प्लानिंग बनाते है, फिर पास के ही शराब दुकान से शराब और बिरयानी खरीदते हैं. उसके बाद वहां से धुर्राभाठा शमशान घाट के पास बैठकर दोनों जमकर जाम छलकाते हैं. उस दौरान आरोपी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर युवक के साथ गाली-गलौच करने लगता है. देखते ही देखते आरोपी युवक के साथ हाथापाई में उतर जाता है. क्योंकि उसने हत्या की योजना पहले से ही तैयार कर रखी थी. इसलिए अपने साथ गडासा (घटना में प्रयुक्त हथियार) लेकर पहुंचा हुआ था.
पहले तो आरोपी ने युवक के शरीर पर तबाड़तोड़ गड़ासे से हमला किया है. उसके बाद युवक के प्राइवेट पार्ट को काट दिया, फिर युवक की पहचान छुपाने के लिए सर धड़ से अलग कर दिया. सर को उसके ही कपड़े में लपेटकर मोपका के एक तालाब में फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद अगले ही दिन आरोपी नागपुर फरार हो गया.
अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देखा, तब इसकी सूचना तत्काल भाटापारा ग्रामीण को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित हरकत में आई और डॉग स्कॉयड के साथ घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने जब शुरुआती जांच शुरु की तो मृतक युवक की पहचान मोपका के थानेश्वर साहू के रूप में हुई.
पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए मृतक युवक के फोन कॉल के डिटेल्स खंगालना शुरु कर दिया. तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मृतक युवक का आरोपी के पत्नी के साथ अवैध संबंध था. पुलिस ने इस कड़ी में आगे जांच करते हुए इस मामले के तह तक पहुंची. तब जाकर इस मर्डर का खुलासा हुआ कि इसका आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका ही जिगरी दोस्त शरफुद्दीन उर्फ सोनू था.
इस बीच पत्नी ने आरोपी को फोन कर वापस आकर पुलिस के सामने सरेडंर करने की बात कहीं. आरोपी अपनी पत्नी से इतना प्यार करता है कि उसके एक फोन करने पर ही वह उसकी बात मानते हुए सरेंडर करने को तैयार हो गया. उसके बाद आरोपी नागपुर से टिकट लेकर ट्रेन से भाटापारा आ ही रहा था कि पुलिस ने उसे रायपुर रेलवे स्टेशन में ही दबोच लिया.
हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर थाना प्राभारी एनके स्वर्णकार, संजय सोनी, इनेंद्र टाकुर, भूपेश यादव, उमेश बरेहा के साथ एक टीम तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी का कहना है कि उसने पत्नी के कहने पर अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर किया है. फिलहाल अब आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.