नई दिल्ली। वाहन निर्माता, वाहन डीलर और ग्राहकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राहत भरी खबर सुनाई है. BS4 मानक वाली गाड़ियों को अब लॉकडाउन खत्म होने के दस दिन बाद तय खरीदी-बिक्री की जा सकती है. इस तरह से 24 अप्रैल तक गाड़ियां बाजार में उपलब्ध रहेंगी.
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में BS4 मानक वाली गाड़ियों की 31 मार्च तक बिक्री की समय सीमा में छूट दे दी है. लॉकडाउन की वजह से संकट में फंसे गाड़ी डीलरों की समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल तक ऐसी गाड़ियों की बिक्री पर सहमति जताई है. लेकिन दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में ऐसी गाड़ियों की बिक्री नहीं होगी. वहीं केवल स्टाक में बचे 10 प्रतिशत गाड़ियों की ही बिक्री की जाएगी.
डीलरों की परेशानी को देखते हुए फेडरेशन ऑफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) और सोसायटी ऑफ आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) ने गाड़ियों की बिक्री की समयसीमा बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. बाजार की मंदी और अब लॉकडाउन की वजह से 15 हजार कार, 12 हजार व्यावसायिक वाहन और 7 लाख दो पहिया वाहन स्टाक में रखे हुए हैं.