यशवंत साहू,भिलाई। आयुष विश्वविद्यालय के बीएससी नर्सिंग के सभी पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दिए गए थे. BSC नर्सिंग का यह पेपर सीएम नर्सिंग कॉलेज नेहरू नगर भिलाई से लीक हुआ था. कॉलेज के प्यून के साथ मिलकर पूर्व छात्र ने पांच पेपर पैकेट से निकाले थे. अब पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नेहरू नगर भिलाई में संचालित सीएम नर्सिंग कॉलेज यानी चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज है, जो 2003 से संचालित है. आयुष यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है. इस इंस्टीट्यूट में जीएनएम बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई होती है.
BSC नर्सिंग का सत्र वर्ष 2020-21 की परीक्षा 16 अगस्त 2021 से 2 सितंबर 2021 तक तय थी. कॉलेज में बीएससी नर्सिग की प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षा 16 अगस्त और 17 अगस्त को हो गई थी. जिसके बाद परीक्षा के पेपर लीक होने की खबर फैली. जिसके बाद आयुष एण्ड हेल्थ साइंस युनिवसिटी रायपुर द्वारा इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई. सभी कॉलेजों से बचे हुए पेपर की जांच करने कमेटी के मेंबर आये और बचे हुए पेपर के प्रश्नपत्र अपने साथ ले गए
कमेटी ने जांच बाद सीएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट नेहरू नगर मिलाई के प्रश्नपत्र के पैकेट में खामियां पाई और 26 अगस्त को यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त किए ऑब्जर्वर और प्राचार्यों को आयुष एण्ड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा जांच कमेटी के समक्ष बुलाया गया. कॉलेज प्रश्नपत्र में हमें खामियों की जानकारी दी गई. जिसमें यह पाया गया कि कॉलेज में रखा बीएससी नर्सिंग प्रथम और द्वितीय वर्ष के पेपर लीक हुए हैं.
BSC पेपर लीक मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अर्जुन कुमार साहू उर्फ पप्पू (27 वर्ष), लालमणी साहू (29 वर्ष), मनोज साहू (42 वर्ष) और तोकेश्वर कुमार साहू (32 वर्ष) शामिल है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक