कुंदन कुमार, पटना. Bihar Board Class 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. मैट्रिक स्टूडेंट बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in  एवं https://www.matricbiharboard.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

3 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया मैट्रिक

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार , ACS एस सिद्धार्थ और आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया. इस बार 3 छात्रों ने संयुक्त रूप से मैट्रिक में टॉप किया है. जिनमें 2 लड़की और 1 लड़का है. मैट्रिक टॉपर में साक्षी कुमारी, जिन्होंने 97.8% मार्क्स प्राप्त किए हैं साक्षी कुमारी समस्तीपुर की छात्रा है, जिन्हें 489 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, बेतिया की अंशु कुमारी ने भी 97.8% अंक प्राप्त किए हैं, जबकि भोजपुर के रंजन वर्मा को भी 97.8% अंक प्राप्त हुआ है.

परीक्षा परिणाम का पूरा विवरण

  • कुल पास प्रतिशत – 82.11%
  • परीक्षा में शामिल कुल छात्र – 15,58,077
  • कुल उत्तीर्ण छात्र – 12,79,294
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्र – 4,70,845
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्र 4,84,012
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्र – 3,07,792

इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें अपना परिणाम

  • स्टूडेंट सबसे पहले बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com एवं matricbiharboard.com पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट देखने का पेज खुल जाएगा। वहां अपने क्रेडेंशियल ( रोल नंबर/रोल कोड) को दर्ज कर सबमिट करें.
  • अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें. इस दौरान स्टूडेंट्स को प्रोविजनल आंसर की मिलेगी.

मैट्रिक में पिछले 5 साल के पासिंग प्रतिशत

  • 2020 में 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
  • 2021 में 78.17 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
  • 2022 में 79.88 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी.
  • 2023 में 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
  • 2024 में 82.91 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘लूट-खसोट का अड्डा बने बिहार के विश्वविद्याल’, तेजस्वी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- यहां पढ़ाई के अलावा सबकुछ…