नई दिल्ली. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को सेवानिवृत अधिकारी से रिश्वत ले रहे बीएसईएस के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है. आरोपी देवेश शर्मा बदरपुर इलाके का रहने वाला है. छापेमारी के आरोपी देवेश दौरान तीन अधिकारी मौके से फरार हो गए. आरोपी बिजली का मीटर लगवाने के एवज में रिश्वत ले रहे थे. इस मामले में फरार तीन अधिकारियों की एसीबी तलाश कर रही है.
एसीबी के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा के अनुसार, एक सेवानिवृत अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया कि सेवानिवृति निधि से उन्होंने हाल ही में निजामुदीन इलाके में एक फ्लैट खरीदा है. वहां बिजली का मीटर लगाने के लिए बीएसईएस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सभी मानदंडों को पूरा करने के बावजूद मीटर नहीं लगाया गया. पीड़ित ने बताया कि बीएसईएस अधिकारी मीटर लगवाने के बदले उन पर रिश्वत का दबाव बना रहे हैं. वे एक लाख मांग रहे हैं, जिनमें पचास हजार एडवांस और पचास हजार रुपये काम होने के बाद देने थे. शिकायत पर एसीबी की टीम ने पीड़ित को विश्वास में लिया. एसीबी जरनैल सिंह के देखरेख में एक टीम गठित की गई. पीड़ित बीएसईएस कार्यालय पहुंचे.