सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। टेकनपुर सीमा सुरक्षा बल अकादमी की राजपथ पर प्रदर्शन करने वाली जाबांज और सीमा भवानी बाइकर्स टीम इन दिनों नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में लगी है। BSF के जवान एक-एक घंटे तक बिना रुके ग्राउंड में बाइक दौड़ाकर नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं।
31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस से शुरू हुए इस आयोजन को 7 नवंबर तक पूरा किया जाएगा। जिसमें 15 से अधिक स्टंट का विश्व रिकॉर्ड तैयार होगा। जिसमें एक बाइक पर सवार दो बीएसएफ की सीमा भवानी, बाइक के ऊपर 16 फीट पाइप पर सवार BSF जवान समेत अन्य जवान अलग-अलग कीर्तिमान रचने की तैयारी में लगे हैं।
ये भी पढ़ें: MP की ‘क्रांति’ को मिला इनाम: CM डॉ मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा, महिला क्रिकेटरों की जमकर की तारीफ

आपको बता दें कि राजपथ पर प्रदर्शन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इनकी तारीफ कर चुके हैं। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे बीएसएफ के अधिकारी विश्वजीत भाटिया ने पूरे मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन बाइक स्टंटों को किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के स्टंट कोई भी ना करें। वहीं जिन अधिकारियों ने इस नए कीर्तिमान को पूरा कर दिया। उनके परिजनों में भी खुशी है।
ये भी पढ़ें: पुनर्वास से पुनर्जीवन की ओर कदम: MMC जोन की हार्डकोर सशस्त्र महिला नक्सली का आत्मसमर्पण, MP-CG और महाराष्ट्र में थी सक्रिय, 14 लाख का था इनाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

