अमृतसर। बीएसएफ ने रविवार को अमृतसर सेक्टर में चौकसी की मिसाल कायम करते हुए पाकिस्तान की ओर से भेजे गए तीन ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया और बरामद कर लिया। ये तीनों अलग-अलग घटनाओं में बरामद हुए हैं। बरामद ड्रोनों में दो DJI Mavic 3 Classic और एक DJI Mavic 4 Pro मॉडल शामिल हैं।
बीएसएफ ने कहा कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध घुसपैठ के लिए किया जा रहा था। बीएसएफ की सतर्कता और उन्नत तकनीकी उपकरणों की वजह से सीमा पार से की जा रही एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया।
बीएसएफ के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने रोरनवाला खुर्द गांव के पास, धनोई खुर्द गांव के पास और आईसीपी अटारी परिसर के अंदर ड्रोन बरामद किए है।

पंजाब पुलिस-बीएसएफ के संयुक्त अभियान में नशा तस्कर गिरफ्तार
इसी क्रम में बीएसएफ जम्मू और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पठानकोट के पास एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला का नाम शरूति सिंह है। उसके घर की तलाशी में करीब 80 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद हुई। यह कार्रवाई गांव कोहलियां (बमियाल) में खुफिया सूचना के आधार पर की गई। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पंजाब सीमा पर ड्रोन से तस्करी की घटनाओं में तेजी आईं हैं जिसके जवाब में बीएसएफ ने अपनी निगरानी और एंटी-ड्रोन सिस्टम को और मजबूत किया हैं।
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



