अमृतसर। बीएसएफ ने रविवार को अमृतसर सेक्टर में चौकसी की मिसाल कायम करते हुए पाकिस्तान की ओर से भेजे गए तीन ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया और बरामद कर लिया। ये तीनों अलग-अलग घटनाओं में बरामद हुए हैं। बरामद ड्रोनों में दो DJI Mavic 3 Classic और एक DJI Mavic 4 Pro मॉडल शामिल हैं।
बीएसएफ ने कहा कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध घुसपैठ के लिए किया जा रहा था। बीएसएफ की सतर्कता और उन्नत तकनीकी उपकरणों की वजह से सीमा पार से की जा रही एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया।
बीएसएफ के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने रोरनवाला खुर्द गांव के पास, धनोई खुर्द गांव के पास और आईसीपी अटारी परिसर के अंदर ड्रोन बरामद किए है।

पंजाब पुलिस-बीएसएफ के संयुक्त अभियान में नशा तस्कर गिरफ्तार
इसी क्रम में बीएसएफ जम्मू और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पठानकोट के पास एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला का नाम शरूति सिंह है। उसके घर की तलाशी में करीब 80 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद हुई। यह कार्रवाई गांव कोहलियां (बमियाल) में खुफिया सूचना के आधार पर की गई। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पंजाब सीमा पर ड्रोन से तस्करी की घटनाओं में तेजी आईं हैं जिसके जवाब में बीएसएफ ने अपनी निगरानी और एंटी-ड्रोन सिस्टम को और मजबूत किया हैं।
- करोड़पति RTO के घर भतीजी ने की सेंधमारी : आईफोन की चाह में की पहली चोरी, फिर 4 किलो सोने और लाखों कैश से भरा सूटकेस कर दिया पार, 5 आरोपी गिरफ्तार… देखिये वीडियो
- रूस और अमेरिका में हुई न्यूक्लियर वॉर… तो जानकर हो जाएगा बुरा हाल, घंटों में ही चली जाएगी 3.41 करोड़ लाख लोगों की जान
- मतदाता सत्यापन पर गरमाई सियासत : C कैटेगरी में 22 हजार नाम, नोटिस से मचा हलचल, जानें कांग्रेस-भाजपा ने क्या कहा…
- ओडिशा में बढ़ता प्रदूषण बना बड़ी चुनौती, धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्र-राज्य से मांगा तुरंत एक्शन
- डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरी बार हमला करने की योजना टाली, लेकिन तैनात रहेंगे जहाज


