अमृतसर। बीएसएफ ने रविवार को अमृतसर सेक्टर में चौकसी की मिसाल कायम करते हुए पाकिस्तान की ओर से भेजे गए तीन ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया और बरामद कर लिया। ये तीनों अलग-अलग घटनाओं में बरामद हुए हैं। बरामद ड्रोनों में दो DJI Mavic 3 Classic और एक DJI Mavic 4 Pro मॉडल शामिल हैं।
बीएसएफ ने कहा कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध घुसपैठ के लिए किया जा रहा था। बीएसएफ की सतर्कता और उन्नत तकनीकी उपकरणों की वजह से सीमा पार से की जा रही एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया।
बीएसएफ के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने रोरनवाला खुर्द गांव के पास, धनोई खुर्द गांव के पास और आईसीपी अटारी परिसर के अंदर ड्रोन बरामद किए है।

पंजाब पुलिस-बीएसएफ के संयुक्त अभियान में नशा तस्कर गिरफ्तार
इसी क्रम में बीएसएफ जम्मू और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पठानकोट के पास एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला का नाम शरूति सिंह है। उसके घर की तलाशी में करीब 80 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद हुई। यह कार्रवाई गांव कोहलियां (बमियाल) में खुफिया सूचना के आधार पर की गई। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पंजाब सीमा पर ड्रोन से तस्करी की घटनाओं में तेजी आईं हैं जिसके जवाब में बीएसएफ ने अपनी निगरानी और एंटी-ड्रोन सिस्टम को और मजबूत किया हैं।
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय
- CM डॉ. मोहन ने अन्नदाताओं को ट्रांसफर की 200 करोड़ रूपए की भावांतर राशि, कहा- किसान हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था के हैं कर्णधार, ये सौगातें भी दी
- राज्यसभा चुनाव याचिका मामला : लेखराम साहू के सभी गवाहों की गवाही पूरी, अब सरोज पांडे की ओर से प्रस्तुत होंगे गवाह


