राजकुमार दुबे. भानुप्रतापपुर. भानुप्रतापपुर स्थित BSF की 81 वीं बटालियन में BSF के उप महानिदेशक आशीष गुप्ता की अगुवाई में वृक्षारोपण अभियान इच जोन प्लांट जोन (Each Zone, Plant Zone) प्रारंभ किया गय.

  एडीजी गुप्ता ने बताया कि BSF सिर्फ राष्ट्र सुरक्षा ही नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण के लिए भी संकल्पित है हम वृक्षारोपण कर आम जनता एवं देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें अकेले छत्तीसगढ़ फ्रंटियर में  BSF के महानिरीक्षक इंद्र राज सिंह के नेतृत्व में लगभग डेढ़ लाख पौधों का रोपण किया जा चुका है. आगे भी वृक्षारोपण के लिए कृत संपर्क BSF इस तरह के अभियान चलाकर आम जनता को जागरूक करती रहेगी.  

 वहीं उन्होंने कहा कि   BSF के लिए नक्सली एक चुनौती बनकर सामने आए थे जिसे धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ में खत्म करने का प्रयास किया गया और नक्सली अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहे इस दौरान   BSF  के आईजी इंद्र राज सिंह बीएसएफ के डीआईजी तेजिंदर पाल सिद्धू, दिनेश मुर्मू संजय शर्मा, अनिल कुमार ठाकुर सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक BSF कमांडेंट इस अवसर पर मौजूद थे वृक्षारोपण के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने यहां बीएसएफ के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर नक्सल अभियान के संबंध में जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. तय कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक आशीष गुप्ता को हेलीकॉप्टर से आना था परंतु मौसम की खराबी की वजह से वे सड़क मार्ग से भानुप्रतापपुर पंहुचे.