नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा सेक्टर की दो महिलाओं से 1.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के बाद उन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. BSF ने कहा कि गुरुवार को हेरोइन की बरामदगी हुई. 4 अप्रैल को एक अन्य घटना में बीएसएफ ने तलाशी अभियान के दौरान तस्करों के एक समूह का पीछा किया. इस दौरान गोलीबारी हुई और उनके पास से 2 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसके हेरोइन होने का संदेह था.

राहुल गांधी से मिले पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, अटकलों का बाजार गर्म, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष तलाश रही है पार्टी

इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की कीमत 5 करोड़ रुपए

दोनों महिलाएं सीमा पार से आई हेरोइन की तलाश में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गई थीं. यह गिरफ्तारी भारत-पाकिस्तान सीमा पर की गई है. बीएसएफ के जवानों को गश्त के दौरान सीमा पार से एक व्यक्ति द्वारा पैकेट गिराए जाने का सुराग मिला. अंधेरे का फायदा उठाकर पैकेट फेंकने वाला फरार हो गया. बीएसएफ ने पैकेट की जांच की तो उसमें एक किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 5 करोड़ रुपए है. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने प्रतिबंधित इलाके में घूम रही महिलाओं को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद उन्हें पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.

पंजाब में रेत माफिया पर CM भगवंत मान सख्त, हर खनन साइट पर लगेंगे CCTV कैमरे, ड्रोन भी करेगा निगहबानी

पाकिस्तान की ओर से की जा रही है तस्करी

बीएसएफ के एक सूत्र ने बताया कि तस्कर पाकिस्तान की ओर से लगातार हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीएसएफ इसे रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. 12 जनवरी को बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन, हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजा जा रहा था. बीएसएफ के जवानों द्वारा फिरोजपुर सेक्टर में सीमा पर बाड़ के आगे संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद यह जब्ती की गई. जब उन्होंने इलाके की तलाशी ली, तो पीले रंग की लपेट में हेरोइन के 6 पैकेट, वजन लगभग 6.3 किलो, एक पिस्तौल, 50 कारतूस और एक पत्रिका बरामद की गई.

पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को बर्बाद करने के आरोप, रंधावा ने लिया निशाने पर, यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो से भी तू-तू मैं-मैं

मार्च में भी 8 किलो हेरोइन की गई थी बरामद

27 मार्च को भी बीएसएफ ने पंजाब के अबोहर सेक्टर में एक सीमा चौकी के पास से 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी. अधिकारियों ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई थी.