सुशील सलाम/ अमर मंडल कांकेर. पखांजुर के बांदे थाना इलाके में सोमवार रात लोग गोलियों की आवाज से थर्रा गए. थाने में संतरी ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ (BSF) के जवान ने अचानक ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी. नक्सली हमले की आशंका में की गई इस फायरिंग में 2 युवक घायल हो गए, जिनका इलाज पखांजुर अस्पताल में चल रहा है.
कांकेर एसपी केएल ध्रुव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कुछ दिनों से बांदे थाने से बिल्कुल लगी हुई कॉलोनी के एक मकान मे प्रेमी युगल रह रहा था. सोमवार रात युवती के परिजन उसे वापस लेने पहुंचे, इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ. रात करीब 10 बजे कुछ युवक थाने की ओर दौड़ते हुए आने लगे, उनमें से किसी युवक ने देशी कट्टे से गोली चलाई. अंधेरा होने की वजह से थाने पर खड़े BSF के संतरी को यह नक्सली हमले जैसा लगा और उसने युवकों को रोकने गोलियां चलाई.
पुलिस के मुताबिक, जवान ने 10 से 11 राउंड फायरिंग की, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि कॉलोनी की ओर 100 से अधिक फायर आए. इन फायरिंग में 2 युवक घायल हुए हैं, वहीं आसपास खड़ी गाड़ियों में भी गोलियां लगी हैं. युवकों का इलाज पखांजुर अस्पताल में चल रहा है.