अमृतसर, पंजाब। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन अमृतसर सेक्टर के गांव धनो कलां के पास पड़ने वाले इलाके में तड़के करीब 1.15 बजे भारतीय क्षेत्र में घुसा था. अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने किसी उड़ती हुई वस्तु की आवाज सुनी और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार गोली चलाई और उसे मार गिराया. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचित किया गया.

पंजाब के निजी और सरकारी स्कूलों में 14 मई से होगी गर्मी की छुट्टी, भगवंत मान सरकार का फैसला, स्कूल टाइमिंग में भी बदलाव

इलाके में चलाया गया गहन तलाशी अभियान

इलाके की गहन तलाशी ली गई और सुबह करीब 6.15 बजे तलाशी दल ने गांव धनो कलां के पास काले रंग का ‘मेड इन चाइना’ क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) मॉडल डीजेआई मैट्रिस-300 बरामद किया. जब इसे मार गिराया गया, तो क्वाडकॉप्टर में कोई पेलोड नहीं था. बीएसएफ अधिकारियों ने यह भी कहा कि पूरे इलाके में फिर से तलाशी ली गई, ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रोन में कोई पेलोड था या नहीं. पाकिस्तान में भारत विरोधी तत्व भारत में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते रहे हैं.

मोहिंदर पाल बिट्टू के परिवार को पंजाब सरकार देगी पौने 22 लाख रुपए, जेल में हुई हत्या के मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पंजाब की सीमा पर ड्रोन का इस्तेमाल ज्यादातर हेरोइन की तरह मादक पदार्थ भेजने के लिए किया जाता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने पर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

सूरज के 45 डिग्री के टॉर्चर के बीच पंजाब में भीषण बिजली संकट, आप सरकार ने पिछली सरकार पर लगाए आरोप, कोयले की कमी के कारण कई-कई घंटों तक बिजली गुल