छपरा। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके बेटे, भाई और पूरे गांव ने गम और गर्व के बीच नम आंखों से विदाई दी। BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है

वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा,बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज को हमने श्रद्धांजलि दी है। देश की सुरक्षा में वे शहीद हो गए, मैं उनके बेटे से भी मिला, कल उनके परिवार से भी मिलूंगा। हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं कि हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया पार्थिव शरीर

मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह पटना एयरपोर्ट लाया गया, जहां स्टेट हैंगर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री मंगल पांडे, श्रवण कुमार, नितिन नवीन सहित कई नेता मौजूद रहे।