नई दिल्ली। बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा में पाकिस्तानी तस्करों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए करोड़ों की हीरोईन को जब्त किया है. जब्त किए गए माल की कीमत 5 करोड़ के आस-पास की बताई जा रही है.
मामला पाकिस्तानी सीमा से सटे गुरदासपुर का बताया जा रहा है. सीमा में गश्त कर बीएसएफ के जवानों ने चौकी ‘रोज’ के पास कुछ संदिग्ध हलचल नजर आई. जवानों ने उन्हें समर्पण करने के लिए कहा तो घुसपैठियों ने गोली बारी चालू कर दी.
जिसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी फायरिंग शुरु कर दी. कुछ देर की गोलीबारी के बाद घुसपैठिये वापस सीमा के उस पार फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बीएसएफ की इस कार्रवाई में एक घुसपैठिया घायल हो गया है. वहीं जवानों की तलाशी अभियान में 55 पैकेट हीरोईन, 1 प्लास्टिक पाइप और दो पिस्तौल बरामद हुई है.