चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्रोन से हो रही हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने अपना एंटी-ड्रोन सिस्टम और मजबूत करने का फैसला किया है। इस साल अब तक बीएसएफ ने पाकिस्तानी क्षेत्र से आए 278 ड्रोन मार गिराए हैं और 53 पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है।
बीएसएफ की वेस्टर्न कमांड के एडीजीपी शतीश एस खंडारे ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि पंजाब, जम्मू, राजस्थान और गुजरात से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मल्टी-लेयर्ड एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जा रहा है। इस सिस्टम में रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल कैमरे, इन्फ्रा-रेड सेंसर और रेडियो फ्रीक्वेंसी एनालाइजर जैसे अत्याधुनिक उपकरण शामिल हैं। इनकी मदद से पाकिस्तानी ड्रोन का पता चलते ही उसे तुरंत नष्ट कर दिया जाता है।

एडीजीपी खंडारे ने कहा, पाकिस्तान आईएसआई के इशारे पर लगातार चीन और पाकिस्तान निर्मित ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भेज रहा है। हमने इसे पूरी तरह नाकाम करने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रखी है। उन्होंने बताया कि मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी बीएसएफ के एंटी-ड्रोन सिस्टम ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने खुलकर तारीफ की थी। उस बहादुरी के लिए बीएसएफ जवानों को 2 वीर चक्र और 16 अन्य वीरता पुरस्कार दिए गए थे।
- रेलवे अधिकारियों का तबादला, अनूप सतपथी बने SECR के नए प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर
- IND vs SA 2nd ODI: एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का चौथा शतक, रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की वापसी की कोशिश जारी
- एक दुल्हन ऐसी भी….शादी के बाद मंडप से सीधे परीक्षा हॉल पहुंची संजना ने शिक्षा के प्रति पेश की नई मिसाल
- UK की बेनामी कंपनी के मालिक हैं राहुल गांधी! MP-MLA कोर्ट में एक और परिवाद दायर, दुश्मन देश को गोपनीय सूचनाएं देने का भी आरोप, नागरिकता पर भी सवाल
- वर्ष 2026 को प्रदेश में कृषि एवं किसान वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, सीएम डॉ मोहन बोले- सहकारी संस्थाएं किसानों को सशक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें


