BSNL eSIM Launch: BSNL ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने eSIM सर्विस और नए सिक्योरिटी फीचर्स लॉन्च किए हैं जिससे यूज़र्स को न सिर्फ आसान कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि स्पैम कॉल्स और फर्जी मैसेज से भी सुरक्षा मिलेगी. शुरुआत तमिलनाडु से हुई है और जल्द ही यह सेवा पूरे देश में उपलब्ध होगी.

Also Read This: अगर स्लो है Wi-Fi, तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, स्पीड हो जाएगी तेज

BSNL eSIM Launch

BSNL eSIM Launch

क्या है eSIM और कैसे करता है काम? (BSNL eSIM Launch)

eSIM की मदद से अब फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्राहक सिर्फ एक सिक्योर QR कोड स्कैन करके अपना SIM प्रोफाइल सीधे मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए KYC प्रक्रिया BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर में पूरी की जाएगी. BSNL के चेयरमैन रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि यह तकनीक कंपनी की सुरक्षित और आधुनिक कनेक्टिविटी देने की प्रतिबद्धता को दिखाती है. इसके साथ ही ग्राहकों को आसान एक्टिवेशन, एक ही फोन में दो नंबर रखने की सुविधा और ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी.

कैसे मिलेगा फायदा? (BSNL eSIM Launch)

अगर आपके पास eSIM सपोर्टेड डिवाइस है, तो आप नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर में वैध पहचान पत्र के साथ जाकर इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं. यहां डिजिटल वेरिफिकेशन के बाद आपको एक QR कोड मिलेगा, जिसे स्कैन कर eSIM प्रोफाइल डाउनलोड किया जा सकेगा. यह सुविधा नए और पुराने दोनों यूज़र्स के लिए है.

Also Read This: Galaxy S25 FE की तस्वीरें हुईं लीक, डिजाइन ये होंगे बदलाव

स्पैम और फ्रॉड मैसेज से सुरक्षा (BSNL eSIM Launch)

BSNL ने ग्राहकों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एंटी-स्पैम और एंटी-स्मिशिंग फीचर भी शुरू किया है. इसका मकसद यूज़र्स को उन फर्जी मैसेज और SMS से बचाना है जिनके जरिए ठगी या पहचान की चोरी हो सकती है.

कैसे करता है काम यह सिस्टम? (BSNL eSIM Launch)

यह सिक्योरिटी सॉल्यूशन Tanla Platforms द्वारा तैयार किया गया है. इसे नेटवर्क लेवल पर सक्रिय किया जाता है. यानी ग्राहकों को न तो कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और न ही फोन में अलग से कोई सेटिंग बदलनी पड़ेगी.

Also Read This: WhatsApp का नया AI फीचर, भेजने से पहले सुधारेगा मैसेज