BSNL Free Wifi: क्या आप भी हर महीने बढ़ते इंटरनेट बिल से परेशान हैं? तो अब मुस्कुराने की बारी आपकी है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर लाया है, जिसे देखकर Jio और Airtel भी हैरान हैं.
इस स्कीम के तहत BSNL यूजर्स को पूरे एक महीने तक फ्री वाई-फाई मिलेगा. इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर डिस्काउंट भी देना शुरू कर दिया है.
Also Read This: 100% सटीकता के साथ सिर्फ 2 घंटे में चलेगा कैंसर का पता : एम्स के डॉक्टरों ने बनाई गजब टेस्ट किट, कीमत 100 रुपये से भी कम, अभी जांच में लगते हैं 6000 रुपये

BSNL Free WiFi Offer: 1 महीने तक फ्री इंटरनेट, जानें ऑफर की पूरी जानकारी
किन प्लान्स पर मिलेगा फायदा? (BSNL Free Wifi)
यह ऑफर BSNL के Fibre Basic (499 रुपये) और Fibre Basic Neo (449 रुपये) प्लान पर लागू है.
- Fibre Basic प्लान: 60 Mbps स्पीड और 3.3TB तक डेटा
- Fibre Basic Neo प्लान: 50 Mbps स्पीड और 3.3TB तक डेटा
डिस्काउंट के बाद:
- 499 रुपये वाला प्लान अब सिर्फ 399 रुपये में
- 449 रुपये वाला प्लान अब केवल 399 रुपये में मिलेगा
Also Read This: Spacex Starship Rocket: दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्पेसएक्स स्टारशिप’ का टेस्ट कामयाब, हिंद महासागर में हुई लैंडिंग, पहली बार आठ डमी सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े
क्या है सबसे खास? (BSNL Free Wifi)
ऑफर में सिर्फ छूट ही नहीं, बल्कि इंस्टॉलेशन के पहले महीने की सर्विस भी बिल्कुल फ्री दी जा रही है. यानी कनेक्शन लेते ही आपको शुरुआत का महीना बिना कोई चार्ज दिए इंटरनेट यूज़ करने का मौका मिलेगा.
ऑफर कब तक वैलिड है? (BSNL Free Wifi)
BSNL का यह ऑफर 30 सितंबर 2025 तक मान्य है. नया कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक BSNL Selfcare App का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर हर सर्किल में उपलब्ध नहीं है, इसलिए कनेक्शन बुक करने से पहले अपने एरिया में जरूर चेक कर लें.
Also Read This: iPhone 17 के लॉन्च से पहले Apple जल्द खोलेगा इस शहर में अपना नया शोरूम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें