दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास कई सारे किफायती प्लान मौजूद हैं. बीएसएनएल के पास 365 रुपये वाला प्रीपेड मोबाइल प्लान है जो 365 दिन यानी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से तुलना करें तो 365 रुपये में 1 साल की वैलिडिटी वाला यह सबसे सस्ता प्लान है. रिलायंस जियो 2,879 रुपये जबकि एयरटेल 2,997 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ऐनुअल प्लान ऑफर करते हैं.

इसके साथ ही इस प्लान की तुलना टेलीकॉम दिग्गज Jio और एयरटेल के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान से कर रहे हैं, ताकि ग्राहक अपने लिए यह तय कर पाएं की उन्हें क्या चाहिए और उन्हें किस प्लान में ज्यादा बेहतर फायदे मिल रहे हैं.

प्लान में क्या है खास

इस BSNL Data Plan में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा, डाटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड कम होकर 40kbps कर दी जाएगी. बीएसएनएल के 365 रुपये वाला ऐनुअल प्रीपेड प्लान सिर्फ गुजरात के RNSBL ग्राहकों को छोड़कर बाकी सभी सर्किल्स में उपलब्ध है. इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है. इसके अलावा एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं.