कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीएसएनल के रिटायर्ड सबडिविजनल अधिकारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने बिटकॉइन के नाम पर धोखाधड़ी कर 14 लाख 96 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पहले टेलीग्राम पर घर बैठे रेटिंग का झांसा दिया, फिर अपनी बातों में उलझा कर टेलीग्राम पर डाटा टास्क में बिटकॉइन परचेज सेल का तरीका बताया। धोखाधड़ी की शिकायत रिटायर्ड कर्मचारी ने क्राइम ब्रांच से की, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल रिटायर्ड अधिकारी राकेश द्विवेदी को टेलीग्राम एप पर बिटकॉइन कंपनी का मैसेज आया और बताया गया कि उनकी कंपनी वर्क फ्रॉम होम के जरिए अच्छा खासा मुनाफा देती है। राकेश द्विवेदी यह समझ नहीं पाए की जहां से उन्हें मैसेज आ रहे वह शातिर ठग है। ऐसे में थोड़ी सी सूझबूझ की कमी के कारण वह ठगों के दिये लालच में आ गए। ठगों ने उन्हें भेजी गई लिंक पर 5 स्टार रेटिंग का टास्क दिया और शुरुआत में अच्छा खासा मुनाफा भी दिया। ऐसे में जब जॉब पर विश्वास हो गया तो ठगों ने उन्हें ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए एक एप इनस्टॉल कराया, फिर उनसे 14 लाख 96 हजार का इन्वेस्टमेंट करवा दिया, लेकिन टास्क पूरा होने पर जब रुपये खाते में मुनाफे के साथ वापस नहीं आये तब खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और शिकायत की।
हज यात्रा के नाम पर ठगी: महाराष्ट्र के ट्रैवेल्स संचालक ने MP और CG के दंपति से ठगे लाखों रुपए
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक