BSNL Recharge Plan 2024: जियो, एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी के बाद कई यूजर्स अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स को दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बेहद सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है.
यही वजह है कि लोग BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. बीएसएनएल के पास आपको लंबी वैधता से लेकर छोटी वैधता तक हर तरह के रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे.
अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं और लंबी वैधता वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 1000 रुपये से भी कम में पूरे 6 महीने की वैधता मिल सकती है. हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 897 रुपये वाले प्लान की.
BSNL Recharge Plan 2024: बीएसएनएल का 897 रुपये वाला प्लान
BSNL का 897 रुपये वाला प्लान 180 दिनों यानी 6 महीने की वैधता के साथ आता है. एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको 6 महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके साथ ही इस प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी शामिल हैं.
डेटा की बात करें तो इस प्लान में आपको सिर्फ 90GB डेटा यानी हर दिन सिर्फ 500MB डेटा ही मिलता है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट रहेगा जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है. इसके अलावा अगर आप अपने घर या ऑफिस में वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपके लिए भी काफी फायदेमंद रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक