दिल्ली. टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस Jio की इंट्री के साथ ही बाकी टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। जियो के सस्ते और फ्री प्लान की वजह से टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस और डेटा वार छिड़ गया है।

इस प्राइस वार के चक्कर में कई टेलिकॉम कंपनियों को अपना कारोबार बंद करना पड़े तो कईयों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है। अब जियो की वजह से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को भी बड़ा झटका लगा है। लगातार घाटे में चल रही बीएसएनएल बंद होने के कगार पर है। केंद्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को बंद करने का सुझाव दिया है।

वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक बीएसएनएल का कुल घाटा 31287 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। लगातार घाटे में चल रही कंपनी को लेकर दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कंपनी से अधिकारियों के साथ बैठक की और कंपनी को बंद करने पर विचार करने के लिए कहा। बैठक में बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे कंपनी की वित्तीय हालत, घाटा और रिलायंस जियो आने की वजह से मुश्किल बढ़ी है। कंपनी की हालत देखने को बाद सरकार जहां पहले विनिवेश की तैयारी कर रही थी, वहीं अब कंपनी से कारोबार को बंद करने पर विचार करने को कहा है। सरकार ने बीएसएनएल के शीर्ष अधिकारियों को तमाम विकल्पों पर विचार करने को कहा है।