शशिकांत देवांगन. डोंगरगांव. पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी संसाधनों की तंगी झेल रहे डोंगरगांव विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक वर्मा ने शुक्रवार को भाजपा में प्रवेश कर लिया.
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पुरैना में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव की सभा के दौरान वर्मा भाजपा में शामिल हो गए. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी यादव ने उनको भगवा गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष भरत वर्मा, जिला अध्यक्ष मूलचंद लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयपाल सिन्हा , भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रशांत कोडापे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद थे.
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छोड़ दिया जनता कांग्रेस का दामन
बता दें कि समझौते में बहुजन समाज पार्टी को यह सीट जोगी कांग्रेस से मिली थी, लेकिन समझौते की घोषणा के बाद से ही जोगी कांग्रेस के अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोगी कांग्रेस का दामन छोड़ कर अन्य पार्टी ज्वाइन कर ली थी, वहीं अनेक लोग चुपचाप घर बैठ गए थे. ऐसे में बसपा और जोगी कांग्रेस के सँयुक्त प्रत्याशी अशोक वर्मा को संसाधनों के साथ कार्यकर्ताओं की कमी से भी जूझना पड़ रहा था.
प्रत्याशी तो बना दिया लेकिन नहीं मिल रहा था सहयोग
भाजपा प्रवेश के बाद अशोक वर्मा ने कहा कि मुझे बसपा और जोगी कांग्रेस द्वारा विधानसभा का प्रत्याशी तो बना दिया, किंतु किसी प्रकार का कोई सहयोग नही दिया जा रहा था, सहयोग मांगने पर उल्टा मुझसे ही पैसों की मांग की जा रही थी. किसी प्रकार मैंने अपनी जमा पूंजी के बल पर क्षेत्र में इतने दिन प्रचार प्रसार को संभाले रखा, लेकिन अब कहीं से भी कोई सहयोग न मिलने से वे हताश और परेशान थे. उन्होंने यह भी कहा मैं आज से भारतीय जनता पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करूँगा.
जोगी कांग्रेस की ओर से मिला प्रलोभन
अशोक वर्मा ने भरी सभा में आरोप लगाया अपनी फजीहत होती देख जोगी कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कतिपय कर्ताधर्ताओं ने उन्हें भाजपा प्रवेश न करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया गया. लेकिन उन्होंने मधुसूदन यादव के व्यक्तित्व और भाजपा की रीति-नीति के आगे इस प्रलोभन को ठुकरा दिया. अब मतदान के चार दिन पूर्व प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशी द्वारा भाजपा का दामन थाम लेने से भाजपा को फायदा होने सहित लोधी और कुर्मी वोटों का सीधा फायदा भाजपा को पहूंचने के कयास लगाए जा रहे हैं.