कानपुर. बहुजन समाज पार्टी ने कानपुर की सीमामऊ सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. बसपा ने यहां पर ब्राह्मण कार्ड चल दिया है. यहां हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने अब बीरेंद्र शुक्ला को अपना नया प्रत्याशी घोषित किया है. कुछ समय पहले बसपा ने व्यापारी रवि गुप्ता को टिकट दिया था.

कानपुर में उपचुनाव के लिए राजनीति में काफी हलचल है. भाजपा के संभावित दावेदार का चेहरा सामने आने की चर्चा थी, लेकिन बसपा ने बीरेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाकर सभी को चौंका दिया है.

इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मैदान में योगी की एंट्री! मुंबई में भी हो रहा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का विस्तार, सड़कों पर लगे पोस्टर खींच रहे लोगों का ध्यान

सपा में भी गतिविधियां तेज हैं, जहां पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि, चर्चा ये भी है कि इरफान सोलंकी की मां खुर्शीदा सोलंकी ने भी पर्चा खरीदा है. अब देखना ये होगा कि सपा अपनी रणनीति में क्या बदलाव करती है और नामांकन के समय कौन खड़ा होता है. इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

वहीं फिलहाल भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से अब तक किसी को भी मैदान में नहीं उतारा है. देखने वाली बात होगी कि बीजेपी यहां से किसे मौका देती है. हालांकि चर्चा है कि यहां उम्मीदवारों की सूची लंबी है. इनमें से कौन टिकट ले जाता है ये तो कुछ ही समय में पता चल जाएगा.