Akash Anand Viral Video On Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में ‘द्रौपदी’ की एंट्री हुई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे और BSP नेता आकाश आनंद ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वादों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके वायदे द्रौपदी की साड़ी (Draupadi Saree) की तरह है। वह फेंकते हैं और हम लपेटते हैं। आकाश आनंद का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BSP नेता आकाश आनंद ने रविवार को कोंडली में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर आप और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रहें।

एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली, युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी भद्दी-भद्दी गालियां, कहा- तेरे खून का मैं….

आकाश आनंद अरविंद केजरीवाल पर डॉ. भीम राव आंबेडकर, संविधान व दलित विरोधी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा मॉडल के नाम पर जनता से सिर्फ धोखा किया जा रहा है। दिल्ली में हाशिए पर रहने वाले समुदायों के उत्थान को रोकने के लिए जानबूझकर प्रयास किए गए हैं। आकाश आनंद ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि एक बार नहीं कई बार ये वादा किया है। 2014 में उन्होंने वादा किया था कि मैं 8 लाख रोजगार दूंगा। 2022 में दोबारा वादा किया कि मैं 20 लाख से ज्यादा रोजगार दूंगा, लेकिन आज 11 साल बाद भी केजरीवाल की सरकार ने साढ़े बारह हजार नौकरिया दी हैं।

‘मुझे वोट दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मजदूर और आप मेरे मालिक बन गए…,’ भरी सभा में डिप्टी CM अजित पवार ने खोया आपा, शख्स पर भड़कते हुए बोले- मुझे खेत का मजदूर बना दिया है? Watch Video

बसपा नेता ने आगे कहा, ‘भाई साहब कोई इनसे पूछे कि अपने वादों के पिटारे को खोल के दिखाओ, तो ये इतनी लंबी-लंबी हांकते हैं, जैसे द्रोपदी की साड़ी हो. ये फेंकते जाएं हम लपेटते जाएं। आम आदमी पार्टी  11 साल से दिल्ली की सत्ता में है। दिल्ली को पेरिस बनाना तो छोड़ाे सड़कों के गड्ढे तक ठीक नहीं कर सकी। आकाश आनंद ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल डॉ. भीम राव आंबेडकर, संविधान व दलित विरोधी हैं. शिक्षा मॉडल के नाम पर जनता से सिर्फ धोखा किया जा रहा है।

HMPV Virus: चीन में तबाही मचाने वाला ‘एचएमपीवी वायरस’ अब दुनिया में कहर बरपाने को तैयार!, भारत समेत इन देशों में केस पहुंचने से एक बार फिर डरी ‘मानव सभ्यता’

खुद ही अपनी पीठ थपथपाते हैं

आकाश आनंद ने कहा, ‘दिल्ली में नौवीं कक्षा में अगर कोई बच्चा फेल हो जाता है तो उसे दोबारा मौका नहीं मिलता। आम आदमी पार्टी की सरकार ने उन बच्चों के बारे में कभी नहीं सोचा। मजबूरी में उन बच्चों काे डिस्टेंस लर्निंग करनी पड़ती है। बच्चे अपनी मेहनत से अच्छे नंबर लाते हैं तो केजरीवाल सरकार अपनी वाह वाही करके पीठ थपथपाती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m