फर्रुखाबाद: बसपा नेता अनुपम दुबे के घर शॉर्ट सर्किट से ऊपरी तल के स्टोर और जिम के कमरे में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने से छह लाख का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों व पड़ोसियों ने आग को बुझाया। फतेहगढ़ कोतवाल और दमकल की टीम ने मौके पर जाकर घटनाक्रम का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर में नहर में डूबकर किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बता दें कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे आगरा जेल में निरूद्ध हैं। पुलिस ने गैंगस्टर के मुकदमे में डीएम के आदेश पर उनके कुर्क किए गए होटल गुरूशरणम् को सोमवार को ध्वस्त कर दिया था। परिवार के लोग अभी इस सदमे से उबर नहीं पाए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने सूचना दमकल व पुलिस को दी। पड़ोस में रह रहे चचेरे देवर सीतू दुबे साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। सबमर्सिबल चलाकर आग को बुझाने में जुट गए। कचहरी से कई वकील भी वहां पहुंच गए। कोतवाल सचिन कुमार सिंह, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह मौके पर पहुंचे।
दमकल कर्मियों ने की खानापूर्ती
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिजनों व पड़ोसियों ने आग को एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन गली सकरी होने के कारण अंदर नहीं जा सकी। पाइप भी वहां नहीं पहुंच सका। दमकल कर्मियों ने सबमर्सिबल से ही आग में उठ रहे धुएं को शांत कर खानापूर्ती की।