उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बसपा नेता इमरान मसूद ने अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा जताया है। इमरान ने मंगलवार तड़के 4 बजे सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि उनको गिरफ्तार किया जा सकता है।
बसपा नेता इमरान ने वीडियो में कहा कि ये वक्त लाइव आने का नहीं है लेकिन हालात ऐसे हैं कि लाइव आना पड़ा है। उन्होंने कहा, “पुलिस लगातार बसपा नेताओं और हमारे समर्थकों पर छापे मार रही है। डराने की कोशिश की जा रही है। बहुत मुमकिन है कि शाजान और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए। कभी भी पुलिस आ सकती है।”
इमरान मसूद ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने इस तरह का माहौल नहीं देखा है। प्रशासन और पुलिस भाजपा नेताओं से भी आगे बढ़कर बर्ताव कर रहा है। उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि सपा भी भाजपा के साथ मिलकर उनको तंग कर रही है।
सहारनपुर मेयर सीट पर इमरान मसूद के भाई शाजान मसूद की पत्नी खदीजा मसूद बसपा की कैंडिडेट हैं। बीते कुछ दिनों में शायान समेत कई बसपा नेताओं पर मुकदमें दर्ज हुए हैं। जिस पर इमरान काफी खफा हैं। सपा ने विधायक आशु मलिक के भाई नूरहसन को उतारा है। बीजेपी से अजय कुमार सिंह उम्मीदवार हैं।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक