लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातर हार के बाद बसपा एक्शन मोड में आ गई है. अब यूपी के अलावा अन्य राज्यों पर भी फोकस कर रही है. कोशिश यह है कि लोकसभा चुनाव से पहले जहां यूपी में पार्टी को मजबूती मिल जाए तो वहीं अन्य राज्यों में भी ग्राफ थोड़ा ऊपर चला जाए.

बसपा सुप्रीमो लगातार अन्य राज्यों के पदाधिकारियों की बैठक ले रही हैं. उन्होंने छह राज्यों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर कहा है कि अपने अपने राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करो और जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाओ. दरअसल इन सभी राज्यों में बसपा पदाधिकारियों में फेरबदल करने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें – नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए मायावती ने केंद्र सरकार को दीं शुभकामनाएं, कहा- …यह उचित होगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा चारों खाने चित हो गई. मात्र एक सीट पर बसपा उम्मीदवार को जीत हासिल हुई. इसके बाद हुए नगर निकाय चुनाव में भी यही हाल रहा. बसपा महापौर पद पर एक भी सीट नहीं जीत सकी, जबकि पिछले चुनाव में उसने दो सीटें जीत ली थीं. अब बसपा अन्य प्रदेशों पर फोकस कर रही है. बसपा सुप्रीमो अब तक लखनऊ में ही छह प्रदेशों के पदाधिकारियों की बैठक ले चुकी हैं. 

इसे भी पढ़ें – महिला पहलवानों के समर्थन में उतरीं मायावती, कहा- बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार आए आगे

दिल्ली, जम्मू कश्मीर और झारखंड के अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र व उत्तराखंड के पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी आगे की तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है. दरअसल मायावती का फोकस इन सभी प्रदेशों के दलित वोटरों पर है. उन्होंने इन सभी प्रदेशों के पदाधिकारियों को भी कहा है कि इस वर्ग पर फोकस करो.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक