लखनऊ. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने बड़ा ऐलान किया है. लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और अन्य लोग शामिल हुए. 

बैठक में मायावती ने आगामी लोकसभा आमचुनाव अकेले अपने बूते पर लड़ने को लेकर संगठन को कैडर और छोटी-छोटी बैठकों के आधार पर गाव-गांव में मजबूत बनाने को लेकर दिखा निर्देश दिए. मायावती ने सर्वसमाज में जनाधार को बढ़ाने को लेकर यूपी में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रभारियों और अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक में दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट की गहन समीक्षा की. 

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बसपा की मीटिंग शुरू, लखनऊ में मायावती ले रही पदाधिकारियों की बैठक

उन्होंने कमियों को दूर करने का निर्देश देते हुए पूरे तन, मन, धन से लोकसभा आमचुनाव में जुटने को निर्देश दिए. बीएसपी उम्मीदवार के चयन में उन्होंने खास सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी को यूपी में गठबंधन करके लाभ के बजाय नुकसान ज्यादा उठाना पड़ा है, क्योंकि बीएसपी का वोट स्पष्ट तौर पर गठबंधन वाली दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन दूसरी पार्टियां अपना वोट बीएसपी उम्मीदवारों को ट्रान्सफर कराने की न सही नीयत रखती हैं और न ही क्षमता, जिससे पार्टी के लोगों का मनोबल प्रभावित होता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक