लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव को भले ही अभी समय हो, लेकिन राजनीति दलों के तेवर अभी से तीखे हो चले हैं. विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने छोटे दलों के साथ गठबंधन करने पर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है.

मायावती ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में समाजवार्दी पार्टी को घोर स्वार्थी, संकीर्ण और दलित विरोधी करार देते हुए कहा कि इनकी कार्यशैली के कड़े अनुभव व भुक्तभोगी होने के नाते देश की बड़ी व प्रमुख पार्टियों ने इनसे किनारा कर लिया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे लड़ेगी कहना समाजवादी पार्टी की महालाचारी नहीं तो और क्या है.